समग्र बातें
गाँधी जी ने
विदेशी वस्तुओं का
बहिष्कार कर रखे थे,
किन्तु ‘चश्मा’ लगाए रखे!
कोई बतायेंगे,
यह चश्मा ‘स्वदेशी’ था
या ‘विदेशी’ !
अगर स्वदेशी था,
तो कहाँ बना था?
शिवम जी !
मेरा कहना
समग्रता को लेकर है!
अगर प्रश्न
विदेशी वस्तु का
बहिष्कार से है,
तो निजतावश
अपनाए रखना,
क्यों सर ?
सूचनावेदन तो
भेज दिया है,
किन्तु गृह मंत्रालय से
जवाब अप्राप्त है ।
शेष के लिए शुक्रिया!
मेरा कहना
समग्रता को लेकर है!
अगर प्रश्न
विदेशी वस्तु का
बहिष्कार से है,
तो निजतावश
अपनाए रखना,
क्यों?