क्षणिका

क्षणिका

स्कूल में कानाफूसी
खूब होती है,
उनके पास मत बैठिये,
आप दोनो में
‘वो’ तलाक दिलवा देंगे,
उनसे दूर रहिये,
कहनेवाली के पति है
शक्कू !
••••••
ओवैसी अब
बिहार में भी
कौन सवाल कर सकता है,
‘भाजपा’
धर्मनिरपेक्ष नहीं है !
••••••
‘वधु’ की उम्र
‘वर’ से ज्यादा हो,
क्योंकि उम्रदराज पत्नी
समझदार होंगी,
वे पति के औकात को समझेगी
और संयुक्त परिवार को
तोड़ेगी नहीं !
••••••
अगर ईश्वर होते,
तो मैं भी सुंदर होता !
मेरे भी सुंदर मकान होते !
प्रतिष्ठित मकाम पे रहते !
मेरे भी अरमान पूरे होते !
••••••
वैसा आईना खोज रहा हूँ,
संजीव भाई !
ताकि
अपना सुंदर अक्स
देख सकूँ !
••••••
हरियाणा तो
नई दिल्ली के
बिल्कुल बाईपास है,
फिर भी मन खट्टा
खट्टर कर गया !
••••••
भारत में शादी करने की
न्यूनतम उम्र
40 वर्ष होनी चाहिए,
क्योंकि आरक्षण सहित
सरकारी नौकरी पाने की
उम्रसीमा भी यही जो है !
••••••
स्त्री पहेली नहीं,
सिर्फ़ भरम में जीती है;
राम जब पास थी,
सोने का हिरण माँगती रही,
जब सोने की लंका पैरो तले,
राम-राम रट लगाई !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.