इक्कीसवीं सदी के 251अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकारों में प्रो.शरद नारायण खरे भी शामिल
मंडला–21वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ व्यंग्य संचयन जिसमें देश और विदेश के व्यंग्यकारों की 251 रचनाओं का चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है ,और जिसका संपादन किया है,सक्रिय व्यंग्यकार डॉ लालित्य ललित व सुपरिचित व्यंग्यकार डॉ राजेश कुमार ने। यह इंडिया नेटबुक्स से प्रकाशित है।जिसके निदेशक डॉ संजीव कुमार हैं।इसमें भारत सहित कुल नौ देशों के व्यंग्यकार हैं।इसमें मंडला के सुप्रतिष्ठित साहित्यकार प्रो.शरद नारायण खरे भी शामिल हैं।जो इसके पहले भी अनेक विशिष्ट साहित्यिक उपलब्धियाँ हासिल कर चुके हैं। इस संकलन में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित 251सर्वश्रेष्ठ व्यंग्यकार शामिल हैं।
डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस संकलन को तैयार करने के दौरान मॉरीशस में स्थित विश्व हिंदी सचिवालय ने विश्व को पाँच हिस्सों में बाँटकर अंतरराष्ट्रीय व्यंग्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया और हमें उन विजेताओं में से सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले व्यंग्यकारों तथा और भी अन्य विजेताओं की रचनाएँ प्राप्त करके इस संकलन में प्रस्तुत की जा रही हैं।जल्द ही यह अमेज़न व फ़्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।