अन्य लेख

सूचनामंत्रण-पत्रक की एक बानगी

सूचनामंत्रण-पत्रक
———————-

गुरुर्ब्रह्मा   गुरुर्विष्णु:,  गुरुर्देवो   महेश्वर:  ।
गुरु साक्षात् परब्रह्म, तस्मै श्री गुरवै नम:।।

आदरणीय/आदरणीया………………………..
पता-………………………………………

महाशय/महाशया,

हमें यह लिप्यांकित करते हर्ष और विषाद दोनों हो रहे हैं, विषाद इस बात से है कि “अ. ब. स. उच्च विद्यालय, क. ख. ग.” के श्रेष्ठ गुणी, कर्त्तव्यनिष्ठ, सर्वोत्तम समय प्रबंधक, मार्गदर्शक, सदाचारी अध्यापक और निवर्तमान प्राचार्य ‘शिक्षाविद’ श्रीमान…… साहब दिनांक- 28.02.2021, दिन- रविवार को शासकीय नियमों की बाध्यता के कारण सेवानिवृत्त हो रहे हैं यानी लगभग 40 वर्षीय शिक्षकीय सेवा से अवकाशप्राप्ति हो रहे हैं।

एतदर्थ, हर्षार्थ सादरांकित है कि आप श्रीमान…… साहब के अंतिम कार्यदिवस (28.02.2021), जो कि रविवारीय अवकाश लिए है– के ऐतिहासिक क्षण में अपने लबों पे मुस्कान लिए उन्हें विदा करेंगे, तो आपकी यह उपस्थिति उनके लिए कभी नहीं भूलनेवाली होगी, जो कि गौरवशाली पल होगा !

हम हैं आतिथ्यक :-

अ. ब. स. उच्च विद्यालय,
स्थान- क. ख. ग.

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.