असौंदर्य
ऐसा तो नहीं,
हम कदर्यो अलग ईश्वर होते है !
हम गरीबों के अलग ईश्वर हैं !
आईएएस के अलग ईश्वर;
तो नियोजित शिक्षकों के
अलग ईश्वर !
××××
शादी कोई उपलब्धि नहीं !
इनसे होती आज़ादी खत्म
और देश की जनसंख्या में वृद्धि;
फिर जनसंख्या वृद्धि है,
देश के विकास में बाधक !
××××
उप चुनाव में हरबार
सरकार ही हारती है….
किंतु मुख्य चुनाव आते-आते
दोमुँहे मतदाता
‘ब्रेनवॉश’ होकर
सत्ता को
फिर सत्ता सौंप देते हैं !
××××
जिनके पास धन है,
वही मनाते हैं धनतेरस;
पर मेरे पास तो पुस्तकें हैं,
इसलिए बुकतेरस मनाता हूँ !
××××
कुछ सहकर्मी
अपना काम निकालने के लिए
आपसे सटेंगे
और दूसरे से दुश्मनी करा देंगे,
फिर काम होने के बाद
आपसे अलग होकर
उनसे मिल जाएंगे !