सा रा रा रा रा रा
सदानंदन के द्वारे होरी हो, जोगी रा सा-रा-रा-रा !
बिहार के माननीय को शुभकामना सहित नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध होने पर उन्हें ईश्वर सद्बुद्धि दे कि जोगी रा सा-रा रा रा रा !
होली खेलिए, होली को जलाइये मत !
एक पतिभक्तिन नारी को देवी मान उनके प्रति सम्मान और आदर्श दिखा सकते हैं, किन्तु एक अन्य भ्रातृभक्तिन नारी (होलिका) को प्रतिवर्ष जलाते हैं और उसे पीड़ा देकर खुशियों के रंगों का महापर्व ‘होली’ मनाने लग जाते हैं, क्यों ?
होली के स्मरण में होली मनाइये, न कि प्रतिवर्ष होली को जलाकर।
होली में प्रयोग होनेवाले दो महत्वपूर्ण शब्द सदानंदन और जोगी में ‘सदानंद’ मेरा नाम है और ‘जोगी’ (योगी) मेरे दादाजी का नाम है।
होली में खुशी और उत्साह का माहौल होते हैं, साथ ही गम भी होते हैं, जो कि कई तो व्यक्त नहीं कर पाते हैं।
जीवन में कई रंग सन्निहित हैं और होली भी जीवन के पर्याय हैं। होली की शुभमंगलकामनायें !
सदानंदन के द्वारे होली हो, जोगी रा सा-रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा….
सभी मित्रों को होली की ढेर सारी… सॉरी… सा री री री री री री री री री….. सारा सा-रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा…..