इरादा
स्निग्धा अपने इरादे के सुपरिणाम से बहुत प्रसन्न थी.
उसके सुदृढ़ इरादे ने ही तो उसको सबल सहारा दिया था न!
न जाने क्यों उसे लग रहा था, कि वह कुछ नहीं कर पाएगी, कुछ नया नहीं सोच पाएगी. उसमें कुछ करने की हिम्मत नहीं है. गुलाबी सुबह भी काली रात लगने लगी थी. वह हर तरह से दूसरों की मोहताज हो गई है!
ऐसे में भी उसे लग रहा था, कि कोई हाथ उसे मदद देने को तत्पर था.
”किसका हाथ हो सकता है यह?” सोचते-सोचते वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी.
हाथ चाहे किसी का भी हो, वह कब तक साथ दे सकेगा?
निराशा का अंधकार और गहन होता जा रहा था.
तभी आसमान में गरज के साथ अचानक बिजली चमकी.
उसी रोशनी में उसे आभास हुआ, कि वह तो उसका अपना ही हाथ था. उस हाथ में मन का साथ था.
”निश्चय ही मुझे अपने मन के गहन अंधकार से मेरा अपना हाथ और साथ ही बाहर निकाल सकता है.”
इसी इरादे ने उसके अंदर साहस का संचार कर दिया था. उसका अपना हाथ ही इरादे के रूप में उसका सबल सहारा बन गया था.
इरादा पक्का हो, तो सफलता को कोई नहीं रोक पाएगा. अपना हाथ, जगन्नाथ. अपना हाथ और सुदृढ़ इरादा ही सबल सहारा हो सकता है. नाम स्निग्धा, लेकिन अपने हाथ हाथ का साथ हो और हो सुदृढ़ इरादा! फिर सफलता दूर कैसे रह पाएगी?