लेफ्ट-राइट
माननीय भोला सिंह
लगभग हर पार्टियों में रहे !
भाजपा में आने से पहले वे
कम्यूनिस्ट पार्टी,
कांग्रेस,
लोकदल,
जनता दल,
राष्ट्रीय जनता दल इत्यादि
पार्टियों में रहे
यानी कि वे
लेफ़्ट-राइट करते रहे !
वे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के
चहेते रहे हैं !
वे इतिहास के प्रोफेसर थे।
सन 1967 में वह
निर्दलीय विधायक बने,
किन्तु वाम दलों के सपोर्ट पर,
तो 1972 में भाकपा से विधायक बने।
इसके बाद 1977 में
वह कांग्रेस में चले गए ।
फिर 1990
और 1995 में वह जनता दल,
फिर राष्ट्रीय जनता दल के
विधायक रहे !
इसके बाद वह
बीजेपी में शामिल हो गए।