बेटियां स्माइल अवार्ड’ से सम्मानित हुए हिमाचल के भाषा अध्यापक राजीव डोगरा ‘विमल’
कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बेटियां फाउंडेशन तथा हिमाचल एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के भाषा अध्यापक राजीव डोगरा ‘विमल’ को उनके द्वारा किए गए कार्यों तथा अपनई छात्राओं को साहित्य तथा अन्य गतिविधियों में आगे लेकर आने के लिए ‘बेटियां स्माइल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि राजीव की कविताएं और लेख राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों पत्रिकाओं में प्रकाशित होती है साथ ही स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को भी हूं इसके लिए प्रेरित करते हैं और उनकी छात्राओं की कविताएं और लेख भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होती है।सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा,रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी,कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।
— राजीव डोगरा ‘विमल’