प्रत्येक प्राणियों
हिन्दू धर्मास्था लिए,
प्रत्येक प्राणियों
और वृक्ष -पादपों की
पूजा -अर्चना
हिन्दू धर्म में ही
देखे जा सकते हैं,
यह इस धर्म की
महान विशेषता है।
शाकाहार इस धर्म की
उन्नत स्थिति है,
किन्तु कई जगह
बलि -प्रथा
और
सवर्ण -अवर्ण में भेद
नापाक इरादे लिए भी हैं।
सनातन हिन्दू धर्म में
अवतार
और प्रतीक
‘आस्था’ लिए है,
यह कितने सत्यार्थ
और तथ्यात्मक है
इनपर अभीतक
शोध चल रही है,
किंतु प्रतीकार्थ ही
‘प्रतिमा’ का निर्माण ने
सम्पूर्ण दुनिया को
फोटोज़,
चलचित्र
और सिनेमाई संसार दिया।