चित्रकला पर ज्ञान दान

डॉक्टर मिली भाटिया आर्टिस्ट ने प्रैक्टिकल में स्टिल लाइफ़ (वस्तु चित्रण) अवम प्राकृतिक द्रश्य सब्जेक्ट पर जानकारी दीं और चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया!डॉक्टर मिली ने स्टूडेंट्स को बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु अपने सुझाव दिए ताकि रावतभाटा का नाम रोशन हों!डॉक्टर भाटिया के साथ लैब इनचार्ज श्री ओम् प्रकाश धाकर उपस्थित रहे अवम उन्होंने डॉक्टर मिली का आभार व्यक्त किया!80 स्टूडेंट्स ने डॉक्टर मिली के नेतृत्व में वस्तुकला का चित्रण किया अवम डॉक्टर भाटिया को अपना समय देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया!डॉक्टर मिली ने बच्चों को चित्रकला की प्रैक्टिकल परीक्षा कि प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित किया और आगे भी अपनी पूरी मदद,सहयोग,समय देने का वादा किया!
— डॉक्टर मिली भाटिया आर्टिस्ट