मेरा परिचय
अभी सोशल डिस्टेंसिंग है क्या ?
समाजसेवा की बात करना
बिल्कुल बन्द !
अदृश्य दुश्मन से अभी
अपनी जान बचा रहा हूँ,
परिवार का नहीं !
××××
मिट्टी का तन,
मस्ती में मन;
क्षणभर जीवन,
मेरा परिचय !
कविवर
हरिवंशराय बच्चन कहिन।
××××
आजकल
कई परेशानियाँ हैं,
पूर्ण निदान
किसी के पास नहीं है !
सहने और एकांत रहने की
आदत डाल चुका हूँ !
××××
अक्ल बड़ी या भैंस !
मेरे लिए तो भैंस ही ठीक !
काली होकर भी
सफेद दूध देती है !
××××
‘तीर’ तो और भी
तानाशाह है,
यदि ठान लिया तो
चुभा कर ही दम लेगा!
निकालने पर तो
महातानाशाह,
जो देह को
क्षत-विक्षत कर
घाव बना देता है !
××××
पहले से लेकर
वी पी सिंह तक
लगभग सफ़ाचट पीएम रहे !
चन्द्रशेखर ने रिकॉर्ड तोड़े,
फिर सफ़ाचट-दाढ़ी की
जोड़ी बनी!
अब दो बार से
दाढ़ीवाले पीएम !
××××
कटे ‘हाथ’ से न तो
विनती की जा सकती है,
न हिलाए जा सकते,
न मिलाए जा सकते,
न ही ताली बजा सकते !
…और न ही ‘गाँ…’
धोए जा सकते !
××××