होली के रंग कवियों के संग प्रभा श्री एवं काव्य गोष्ठी में
काव्य गोष्ठी सबके लिए (भोपाल) एवं प्रभा श्री फाउंडेशन (काशी) द्वारा 26 मार्च 2021 शुक्रवार को होली के उपलक्ष कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। काव्य गोष्ठी सबके लिये के संस्थापक वरिष्ठ साहित्यकार श्री “राजसागर”, संस्कार प्रभा की डायरेक्टर वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पा अवस्थी एवं प्रभा श्री फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रियंका अग्निहोत्री के संयुक्त प्रयास द्वारा सम्पूर्ण कोरोना काल से ये कार्यक्रम प्रति सप्ताह अनवरत चल रहे हैं, जिसमें देश-विदेश के रचनाकार शामिल होते हैं, एवं नवांकुरो को भी मंच प्रदान किया जाता है।. इस बार ये विशेष कार्यक्रम होली के उपलक्ष में बहुत ही शानदार रहा । प्रतिभागीयों के नाम :-
रविंद्र शर्मा जालौन से, मनोज श्रीवास्तव लखनऊ, वरुण चतुर्वेदी जयपुर, रवि शुक्ल बीकानेर, जयकृष्ण चांडक हरदा, सेगीतकार हेमन्त श्रीमाल, उज्जैन बसंत शर्मा जबलपुर (म.प्र.), निर्भय नारायण गुप्त ‘निर्भय’ लखनऊ, विवेक बरसैंया (गीतकार) गुरसराय, झाँसी (उ०प्र०), डाँ शशि तिवारी आगरा, नीलम कश्यप शहडोल, शशि पाधा न्यूयार्क, सुषमा मल्होत्रा न्यूयार्क, प्रतिज्ञा गुप्ता गुरसराय झांसी, विनीता तिवारी वर्जीनिया यू एस ए ., आस्था नवल वर्जीनिया यू एस ए।
तत्पश्चात मंच संचालिका प्रियंका अग्निहोत्री “गीत” (काशी) ने एक होली गीत प्रस्तुत किचा और वाहवाही लूटी। आखिर में वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पा अवस्थी “स्वाती” (मुंबई) ने सभी के आग्रह पर एक होली गीत सुनाया जो सभी ने बहुत पसंद किया, तत्पश्चात पुष्पा अवस्थी “स्वाती”ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये तालियों के बीच कार्यक्रम का समापन किया ।