नाशपीटे कोरोना
यह प्रतिक्षण
बदलनेवाला वायरस है!
आपको अपने घर पर भी
‘सोशल डिस्टेंसिंग’ अपनाने हैं,
क्योंकि दूधवाले,
राशन, पेपर हेतु
कोई आते-जाते हैं !
××××
‘सोशल डिस्टेंसिंग’
अपने घर पर भी
इसलिए अपनाने हैं,
क्योंकि छींक, थूक, लार
और खाँसी-सर्दी
सामान्यत:
होते रहते हैं ?
××××
यह सच है,
‘भूख’ भ्रष्ट आचरण को
बढ़ावा देता है;
किन्तु ऐसे लोग भी हैं,
जो दूसरे के हिस्से की
मलाई खाने के लिए
भ्रष्टाचार अपनाते हैं.
××××
आजकल हम सब
हँसना ही छोड़ दिए हैं
यह है
अदृश्य दुश्मन का आतंक
आतंकी पाकिस्तान कहीस-
वे लॉकडाउन करेंगे,
तो उनकी जनता
भूखी मर जाएगी?
××××
लोग अकेलापन
दूर करने के लिए
शादी करते हैं,
अब तो शादी करके भी
वो थूक, लार,
चिपचिपाउ से अलग
नितांत अकेले हैं?
नाशपीटे कोरोना !
××××
दो क्षेत्रों से
चुनाव लड़नेवाले
डरपोक होते हैं,
क्योंकि उन्हें हारने का
भय रहता है !
फिर आत्मविश्वास से हारे
उम्मीदवार को
वोट क्यों ?