शादी मीन्स
शादी मीन्स
सिर्फ़ बच्चे पैदा करना ही
है क्या ?
क्या सिर्फ़
अपने वीर्य का ही
बच्चा हो ?
बच्चे नहीं होने पर
गोद भी तो ले सकते हैं !
××××
पिताजी तुम
ऐसे मत खाँसो,
डर लगने लगता है…
तुम हो तो तब,
सब कहते हैं
कि मेरे पास कितनी
बेफ़िक्री है ?
कवि मिथिलेश राय जी
कहिन।
××××
जाँघों के बीच
घाम-पसीने बझने से
दाद-दिनाय बन
जब नुचने लगता है,
तो इसे नोंचने में
बड़ आनंद आता है,
भले उहाँ
लहूलुहान
क्यों न हो जाय?