सत्ताईस नॉवेल
हम जितने ही अधिक
आरामतलबी,
सुविधाभोगी
और भौतिक संसाधनों से
लबरेज़ हुए,
उतने ही अधिक
महामारियों ने
संक्रामक रूप
अख्तियार किए !
××××
पाकिस्तान ने
भारतीय सीमा में की
गोलीबारी !
इस वैश्विक महामारी में भी
वे बाज नहीं आ रहे !
ये भी चीन के
दोस्त जो ठहरे !
××××
विश्व स्वास्थ्य संगठन की
स्थापना
और अभिनेता ‘जितेंद्र’ के
जन्मदिवस पर
‘कोरोना’ मार से बचते हुए
शुभकामनाएं !
××××
जिसे पढ़ने में
कभी कोई
रुचि ही नहीं रही है,
तो वह ‘मनोहर पोथी’
पढ़ने में भी
एक साल लगाएंगे !
मैंने एक दिन में
सत्ताईस नॉवेल पढ़ा है !
××××
हर मर्द के पास
इक्कीस अंगुलियाँ होते हैं,
किन्तु एक अतिरिक्त अँगुली के
बारे में
प्राय: वे भूल जाते हैं !