निलंबित कर्मचारी
कोई भी नियोक्ता
अपने निलंबित कर्मचारियों को
जीविकोपार्जन राशि
प्रदान करते हैं,
पर बिहार सरकार
‘निलंबित’ शिक्षकों को
धमका रहे हैं !
××××
8 लाख रुपये तक
सालाना आमदनीवाले
सामान्य वर्ग भी
गरीब नहीं है,
तो 16 लाख रुपये तक
वार्षिक आयवाले
आरक्षित वर्ग भी
गरीब नहीं हैं !
××××
जनवरी से
वेतन बंद होने के कारण
बिहार के कई
‘नियोजित शिक्षकों’ के
घर में खाने के लाले…..
××××
हमारे यहाँ सत्तू
खाने का पर्व है,
किन्तु मैं तो
सालों भर
सत्तू खाता हूँ !
××××
बिहार का शिक्षा विभाग
नियोजित शिक्षकों के बीच
‘फूट डालो
और शासन करो’ की नीति
अपनाकर
अंग्रेज बनने की
कोशिश में है !
××××
प्रधानमंत्री कहते हैं,
किसी को नौकरी से
नहीं निकालने हैं,
पर सरकार
नियोजित शिक्षकों को
भारी संख्या में
निलंबित कर चुके हैं !
××××