कोरोना पॉज़ीटिव का प्राकृतिक उपचार
यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉज़ीटिव घोषित हुआ है, परन्तु स्थिति बहुत ख़राब नहीं है तो वह निम्नलिखित प्राकृतिक उपचार द्वारा सरलता से स्वस्थ हो सकता है।
1. सबसे पहले पीड़ित को अलग कमरे में रखें जिसके साथ बाथरूम जुड़ा हो। यदि यह कमरा सबसे ऊपर की मंज़िल पर हो, तो बेहतर, ताकि ताज़ा हवा मिले।
2. पतंजलि की कोरोनिल दवा का सेट तुरन्त मँगा लें और उसका विधिवत सेवन प्रारम्भ कर दें।
3. पीड़ित को केवल गुनगुना जल ही पीने के दें। चाहे बार-बार गर्म करना पड़े। हर घंटे डेढ़ घंटे पर गुनगुना जल पिलायें।
4. सुबह दोपहर शाम यानी दिन में तीन बार निम्न क्रियायें करें-
– नींबू-शहद-मिश्रित गुनगुना जल पीना।
– नाक और मुँह से भाप खींचना।
– भस्त्रिका प्राणायाम 5 मिनट
5. यदि पीड़ित को बुख़ार हो तो प्रतिदिन तीन बार (सुबह दोपहर शाम) उसके माथे और पेडू पर ठंडे पानी की पट्टियाँ लगभग 20 मिनट रखिए।
6. यदि कमजोरी न हो तो अपने दैनिक व्यायाम और प्राणायाम प्रात:काल अवश्य कर लें।
7. घर का बना सात्विक और ताज़ा भोजन करें।
8. प्रसन्न रहें और अच्छी पुस्तकें पढ़ें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें और अपने प्रभु पर विश्वास रखें।
बहुत अच्छा मार्गदर्शन, सर🙏
पर ‘कोरोनिल’ की मान्यता अभी है क्या ?
आशा है, आप सपरिवार स्वस्थ व सानंद होंगे !