मिलकर बनी क्षणिकाएँ
प्रख्यात शायर
फ़िल्मी गीतकार
“शकील बदायूंनी”
की पुण्यतिथि पर
उन्हें सादर नमन
और विनम्र श्रद्धांजलि….
××××
करिश्मा, करीना की माँ,
सैफू की सासु माँ
यानी ‘हसीना मान जाएगी’ की
“बबीता” के जन्मदिवस पर
कोरोना से बचते हुए
शुभकामनाएं !
××××
क्या जन्म देनेवाली ‘माँ’ ही
कहलाती है ?
नानी या दादी नहीं !
‘सरोगेसी’ माध्यम से
ये बेटी या बहू के बच्चे की
माँ भी बन सकती है ?
××××
शब्द ‘हिंदी’, ‘हिन्दू’
और ‘हिंदुस्तान’ की
उत्पत्ति में
भारतीयों के हैं क्या ?
….लेकिन सबसे ज्यादा
वही भुना रहे हैं !
××××
पुराने हिंदी के लेखक अगर
‘साँड़’ (गाय के पुल्लिंग) हैं,
तो नई हिन्दीवाले भी
‘बोतू’ (बकरी के पुल्लिंग) से
कम नहीं !
हा हा हा….
××××
लोग बकरे का मांस
चटखारे ले
इसतरह खाएंगे,
यथा-
गाँ… की नली का
मांस टेस्टी है,
आँ… का मांस टेस्टी है
‘अनपच’ थैली का मांस
टेस्टी है !