कोरोना संक्रमण काल मे लॉगडाउन के समय घरों में ही रहना बेहतर होता है।संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।घर मे रहकर बच्चे,जवान,बुजुर्ग तनावमुक्त होकर स्वस्थ्य मनोरंजन करना चाहिए।धार्मिक,काव्य,कहानियों,राष्ट्रीय किताबों को पढ़ना,हास्य सम्बंधी टीवी पर कार्यक्रम,घेरलू खाद्य सामग्री बनाने में मदद,घर मे लगाए बगीचों,क्यारियों में पानी देना ,बच्चों के साथ बदल बदल कर गेम खेलना,कहानियां सुनाना,गाने,संगीत सिखाना आदि से घर मे रहकर स्वस्थ्य मनोरंजन किया जा सकता है।देखा जाए तो बचपन मे पत्तो से,कंघी के पीछे कागज लगाकर,धागे की गिट्टी के एक सिरे पर पतला कागज या मकड़ी के जाले का सफेद पर्दा लगाकर,आम की गुठली को घिसकर, अंगूठा और अंगुली के बीच हवा फूंककर,गले के कंठ को थपथपा कर,नाक का एक तरफ का छेद बंद कर,पेड़ो के पत्तों को गोल कर पुंगी बना कर,जबान के ऊपरी हिस्से पर कागज या पत्ता रखकर ,दोनों हाथों की हथेलियां मोड़ कर शंख नुमा बनाकर आदि द्वारा मनोरंजन कर गाने की धुन बजाने जैसे कार्य कर बच्चों में जिज्ञासा एवं प्रेरणा बिना पैसे खर्च किए कर सकते है।
— संजय वर्मा “दृष्टि”