क्षणिका

कुत्ते भूँके हज़ार

पुरुष हो
या महिलाएँ
मेरे फ़ेसबुक पोस्ट को
चोरी छुपे
चटकारे लेकर पढ़ेंगे
और यह कहेंगे-
मैंने तो पढ़ा ही नहीं !
तो चोरी भी,
सीनाजोरी भी!
××××
हाथी चले बाज़ार,
कुत्ती भूँके हज़ार !
कुत्ता या कुत्ती
या दोनों
या कुत्ते में
थर्ड जेंडर !
××××
कुछ महिलाएं
सास-ससुर को
सगी माँ-बाप से ज्यादा
मानते-मानते
उनदोनों के पीठ में
छुरा घोंपकर
सास-ससुर के
लाखों रुपये
हज़म कर जाती हैं!
××××
जब पीठ पीछे
आपपर
फ़ीडबैक
यानी टीका-टिप्पणी हो,
तो समझिए
आपके चाहनेवालों की
संख्या बढ़ रही है !
वैसे ‘निंदक नियरे राखिये….’
××××
मनिहारी के
ऐसे लोगन को
देखा है,
जो माथे पर
ऐलुमिनियम बर्तन रख
फेरी लगाते थे,
अभी काले चश्मे
और धोती का फेंटा
जेब में रख
शेख़ी बघारते!
××××
स्कूल अवधि में
‘स्मार्टफोन’
या ‘एंड्राइड मोबाइल’ को
नयनों के साथ
चस्पाये रखना
कितनी आदरणीय स्थिति है ?
××××
जिनके दिल में है
छल-छद्म, प्रपंच
और येन केन प्रकारेण
रुपये उगाही के नुस्ख़े,
वो प्रिंसिपल बनने का
ख़्वाब पाली है !
××××
कुछ व्यक्ति
जन्मजात
चोर या चोरनी होते हैं !
आप जहाँ रहते हैं,
आसपास मिल ही जायेंगे !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.