कुत्ते भूँके हज़ार
पुरुष हो
या महिलाएँ
मेरे फ़ेसबुक पोस्ट को
चोरी छुपे
चटकारे लेकर पढ़ेंगे
और यह कहेंगे-
मैंने तो पढ़ा ही नहीं !
तो चोरी भी,
सीनाजोरी भी!
××××
हाथी चले बाज़ार,
कुत्ती भूँके हज़ार !
कुत्ता या कुत्ती
या दोनों
या कुत्ते में
थर्ड जेंडर !
××××
कुछ महिलाएं
सास-ससुर को
सगी माँ-बाप से ज्यादा
मानते-मानते
उनदोनों के पीठ में
छुरा घोंपकर
सास-ससुर के
लाखों रुपये
हज़म कर जाती हैं!
××××
जब पीठ पीछे
आपपर
फ़ीडबैक
यानी टीका-टिप्पणी हो,
तो समझिए
आपके चाहनेवालों की
संख्या बढ़ रही है !
वैसे ‘निंदक नियरे राखिये….’
××××
मनिहारी के
ऐसे लोगन को
देखा है,
जो माथे पर
ऐलुमिनियम बर्तन रख
फेरी लगाते थे,
अभी काले चश्मे
और धोती का फेंटा
जेब में रख
शेख़ी बघारते!
××××
स्कूल अवधि में
‘स्मार्टफोन’
या ‘एंड्राइड मोबाइल’ को
नयनों के साथ
चस्पाये रखना
कितनी आदरणीय स्थिति है ?
××××
जिनके दिल में है
छल-छद्म, प्रपंच
और येन केन प्रकारेण
रुपये उगाही के नुस्ख़े,
वो प्रिंसिपल बनने का
ख़्वाब पाली है !
××××
कुछ व्यक्ति
जन्मजात
चोर या चोरनी होते हैं !
आप जहाँ रहते हैं,
आसपास मिल ही जायेंगे !