ध्यान जरुरी है
मन, विचार, वाणी और
कर्मो की शुद्धता के लिए,
मानसिक शांति और
मन की निर्मलता के लिए
ध्यान जरुरी है।
सात्विक और सरल जीवन के लिए
अनियंत्रित और कुविचारों से
सांसारिक जीवन में सुकून के लिए
ध्यान जरूरी है।
संतोष और सहजता के लिए
ईश्वर पर विश्वास और
खुद पर आत्मविश्वास के लिए
ध्यान जरुरी है।
निःस्वार्थ भाव ही नहीं
सद्भाव के लिए भी
ईश्वर की कृपा के लिए
प्रकृति के सानिध्य के लिए
ध्यान जरुरी है।
जीवन में सुकून के लिए
ईश्वर के सानिध्य और
ईश्वरीय संरक्षण पाने के लिए भी
ध्यान जरूरी है।