मीठा दही
लोग रिश्ते की बात
कनफुसयारी तरह सुनेंगे,
अगर उन्हें हम
सामने कह दिए,
तब वह इसतरह
हकबकाएंगे
कि मानो उनके बगल में
पटाखा फट गया हो !
माँ ने बनाई ‘पेड़े’…..
आकार छोटे हैं,
पर विशुद्धता लिए है….
माँ ने दिलचस्प बातें
शेयर की-
ये पेड़े ‘पेड़’ से नहीं
तोड़े गए हैं…
लोगों की बातें
दिल पे
नहीं लेनी चाहिए,
क्योंकि ‘दही’ को
‘खट्टा’ जानकर भी
लोग पूछते हैं-
मीठा है न….
और ‘चीनी’
डालकर खाते हैं !
पुनश्च-
टेढ़ा है, पर घेड़ा है….
घेड़ा, जिसे घिउरा
उर्फ़ नैनवा सब्जी भी कहते
इसे मित्र रायजी से
उधरिया नहीं,
पैंचा लिया है ।