कुण्डली/छंद

पुस्तक

1-
पुस्तक ने इंसान को,दिये अनूठे ज्ञान।
पुस्तक कहती है कभी पशु सा था इंसान।
पशु सा था इंसान ,जंगलो में रहता था ।
पशुओं को ही मार पेट अपना भरता था।
पशुता शेष बची मानव में दिखती अबतक,
युध्दों का इतिहास संजोये रोती पुस्तक ।

2-
पुस्तक कब मरती भला ?,मर जाते है लोग ।
प्रलय ,महामारी , तथा प्राण छीनते रोग ।
प्राण छीनते रोग ,सृष्टि जाती है मारी ।
लिए अमर इतिहास ,पुस्तकें जीवित सारी,
यह नाश्वर संसार याद रक्खेगा कब तक ?
रचो कोई इतिहास, अमर कर देगी पुस्तक।

3-
पुस्तक हो मानस सरिस ,कवि हों तुलसीदास।
गीता जैसा ज्ञान हो, करे मोह का नाश ।
करे मोह का नाश ,धर्म से नेह कराये ।
इसीलिए तो पुस्तक साँचा मीत कहाये ।
ऐ मानव! जब मोह सताये तुझको भ्रामक ।
तुझे राह दिखालाये गीता जैसी पुस्तक ।

4-

पुस्तक दूती शांति की ,कभी कराती युद्ध ।
चलकर पुस्तक पंथ पर मूढ़ हो गये बुद्ध।
मूढ़ हो गये बुद्ध , ज्ञान जग में फैलायें ।
देकर सौरभ ज्ञान ,जगत बगिया महकायें।
खून बहाते, आपस में लड़ते ,नर नाहक ।
हिंसा का उपदेश, अगर दे कोई पुस्तक ।

5.
पुस्तक हो गर धर्म की जिससे चले समाज।
बात कहे विद्वेष की , बने विश्व पर गाज ।
बने विश्व पर गाज,शांति का गला दबाये ।
मानव बन हैवान ,रक्त की नदी बहाये ।
कहें ‘दिवाकर’ हाय विश्व रोयेगा कब तक ?
माँगे सारा विश्व अंहिसा की एक पुस्तक ।

– डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

*डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

नाम : डॉ दिवाकर दत्त त्रिपाठी आत्मज : श्रीमती पूनम देवी तथा श्री सन्तोषी . लाल त्रिपाठी जन्मतिथि : १६ जनवरी १९९१ जन्म स्थान: हेमनापुर मरवट, बहराइच ,उ.प्र. शिक्षा: एम.बी.बी.एस. एम.एस.सर्जरी संप्रति:-वरिष्ठ आवासीय चिकित्सक, जनरल सर्जरी विभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ,फतेहपुर (उ.प्र.) पता. : रूम नं. 33 (द्वितीय तल न्यू मैरिड छात्रावास, हैलट हास्पिटल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर (उ.प्र.) प्रकाशित पुस्तक - तन्हाई (रुबाई संग्रह) उपाधियाँ एवं सम्मान - १- साहित्य भूषण (साहित्यिक सांस्कृतिक कला संगम अकादमी ,परियावाँ, प्रतापगढ़ ,उ. प्र.द्वारा ,) २- शब्द श्री (शिव संकल्प साहित्य परिषद ,होशंगाबाद ,म.प्र. द्वारा) ३- श्री गुगनराम सिहाग स्मृति साहित्य सम्मान, भिवानी ,हरियाणा द्वारा ४-अगीत युवा स्वर सम्मान २०१४ अ.भा. अगीत परिषद ,लखनऊ द्वारा ५-' पंडित राम नारायण त्रिपाठी पर्यटक स्मृति नवोदित साहित्यकार सम्मान २०१५, अ.भा.नवोदित साहित्यकार परिषद ,लखनऊ ,द्वारा ६-'साहित्य भूषण' सम्मान साहित्य रंगोली पत्रिका लखीमपुर खीरी द्वारा । ७- 'साहित्य गौरव सम्मान' श्रीमती पुष्पा देवी स्मृति सम्मान समिति बरेली द्वारा । ८-'श्री तुलसी सम्मान 2017' सनातन धर्म परिषद एवं तुलसी शोध संस्थान,मानस नगर लखनऊ द्वारा ' ९- 'जय विजय रचनाकार सम्मान 2019'(गीत विधा) जय विजय पत्रिका (आगरा) द्वारा १०-'उत्तर प्रदेश काव्य श्री सम्मान' विश्व हिंदी रचनाकार