समाचार

डॉ. शम्भू पवार, डॉ.निक्की शर्मा ,विनय श्रीवास्तव एवं अंशु पाल को मिली श्रीलंका से डॉक्टरेट की मानद उपाधि*

नई दिल्ली 20 मई(डॉ शम्भू पंवार)श्रीलंका की प्रसिद्ध संस्था नमल जीवानन्द फाउंडेशन NJF)ने भारत की नामचीन5 शख्सियतों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया है।
      एनजेएफ के प्रमुख डॉ. नमल जीवानन्द एवं निदेशक डॉ उवैस ने धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि एवम निदेशक डॉ सौरभ पाण्डेय के प्रस्ताव पर अंतरराष्ट्रीय शांति दूत,वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल चाइल्ड एवं
वूमेन डेवलपमेंट काउंसिल (मीडिया)के राष्ट्रीय सचिव डॉ. शंभू पवार चिड़ावा (दिल्ली), साहित्य शिरोमणि लेखिका डॉ.निक्की शर्मा भागलपुर (मुंबई), अंतरराष्ट्रीय कवियत्री, लेखिका एवं एंकर अंशु पाल “अमृता”(नई दिल्ली), एवं कोरोना जांच में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले विनय श्रीवास्तव (गोरखपुर), कटरा (जम्मू कश्मीर) के प्रसिद्ध योगाचार्य दयाल राम को सामाजिक सरोकारों के माध्यम से समाज के निर्माण और सेवा में निरंतर समर्पण व निष्ठा से उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान कर  संम्मानित किया ।
 धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय ने सभी संम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।