गज़ल
अक्लमंदों से ज्यादा अक्ल उस जाहिल में थी
क्या बला की होशमंदी तौबा उस गाफिल में थी
==============================
जानने की कोशिशें की तो बहुत मैंने मगर
हो न पाई अफशां पर जो बात उसके दिल में थी
==============================
यूँ तो शिरकत की बहुत सी महफिलों में आज तक
कुछ अलग ही बात लेकिन आप की महफिल में थी
==============================
तूफान से लड़ने की खातिर ही हुए थे पैदा हम
बाँध कर रखने की कुव्वत हमको किस साहिल में थी
==============================
वक्त – ए – आखिर ये हुआ मालूम कि लज़्ज़त यहाँ
हासिल-ए-मंज़िल से ज्यादा ख्वाहिश-ए-मंज़िल में थी
==============================
आभार सहित :- भरत मल्होत्रा।