पेड़े का पेड़
‘मङ्गलम भगवान विष्णु,
मङ्गलम गरुड़ध्वज;
मङ्गलम पुण्डरीकाक्ष:,
मंगलाय तनोsहरि:’ के
शब्दार्थ क्या है?
यह पुण्डरीकाक्ष कौन है?
××××
‘अतिथि शिक्षकों’ की भाँति
अतिथि सीएम भी
बहाल हो,
अतिथि पीएम भी !
इस संदर्भ में
बिहार के लिए
श्रीमान चामलिंग
सर्वोत्तम अतिथि
हो सकते हैं !
अतिथि पत्नी,
अतिथि पति भी !
××××
लोग रिश्ते की बात
कनफुसयारी तरह सुनेंगे,
अगर उन्हें हम
सामने कह दिए,
तब वह
इसतरह हकबकाएंगे
कि मानो
उनके बगल में
पटाखा फट गया हो !
आगे देखिए-
माँ ने बनाई ‘पेड़े’….
आकार छोटे हैं,
पर विशुद्धता लिए है….
माँ ने दिलचस्प बातें
शेयर की-
ये पेड़े ‘पेड़’ से
नहीं तोड़े गए हैं….