क्षणिका

अंकनीय क्षणिकाएँ

धर्मनिरपेक्षता की
डींग हाँकने वाले
राजनीतिक दल
जातिवाद के प्रति
कट्टर कईं बने रहते हैं !
एक दल में
नाम ‘राष्ट्रीय’ जुड़ा है,
किन्तु दो दशक बाद भी
‘राष्ट्रीय दल’
बनने की बात दूर;
ठीक ढंग से
राज्यस्तरीय दल भी
नहीं बन पाए हैं !
××××
स्कूल जुलाई से खुले
या कभी !
पढ़ाई की क्षति
ऑनलाइन ही
हो सकती है !
छात्र नहीं आए,
तो स्कूल खोलकर
बैठने के
क्या फायदे ?
तब शिक्षक बैठेंगे
और गप्पें करेंगे
और शिक्षिकाओं को
निहारेंगे ?
××××
आज की तारीख भी
2 जून की रोटी
नसीब नहीं !
इधर दोनों वक्त
सत्तू ही खा रहा हूँ,
आदत भी पड़ गई है !
हम राजा हो या रंक,
जिस चीज़ के लिए
रात-दिन
मेहनत करते हैं,
वह है ‘दो जून की रोटी’।
आज 2 जून है
और सबको रोटी
निश्चित ही मिले,
ऐसी कामना है!
××××
आवागमन आवाजाही से
भीड़ बढ़ेगी,
फिर भगदड़ मचेगी
और महामारी बढ़ेगी !
शारीरिक दूरी
अब भी जरूरी।
××××
नियोजित शिक्षकों को
बर्बाद करनेवाले,
इसे नौकर समझनेवाले
एक ‘आयातित’ नेता को
फिर मिला ‘मंत्री’ पद !
दुर्भाग्य या सौभाग्य !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.