विचारबिंदु लिए प्रस्तुत
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के जन्मदिवस (रामनवमी) में उनके प्रिय भक्त श्री महावीर बजरंगबली हनुमान की जयंती व पूजा- अर्चना भी किये जाते हैं।
कहा जाता है, विज्ञानसम्मत ‘हनुमान चालीसा’ की रचना इसीदिन श्रीरामभक्त गोस्वामी तुलसीदास ने पूरा किया था और कहा यह भी जाता है, संत तुलसी महाराज भक्तवत्सल हनुमानजी के अवतार थे! रामनवमी तिथि चैत्र दुर्गा पूजा की महत्त्वपूर्ण तिथि भी है।
××××
उर्दू उपन्यासकार इब्ने सफी ने 60 के दशक में उपन्यास ‘नीले परिन्दे’ लिखा, जो कि उसी दशक में प्रकाशित हुई थी । सन 2009 में हार्परकॉलिंस पब्लिशर्स इंडिया ने हिंदी में यह उपन्यास छापी।
इस उपन्यास में तब ही उन्होंने उन लोगों का पर्दाफ़ाश किया है, जो जहरीले वायरस की ईज़ाद करते हैं तथा लोगों को इनसे मारते हैं। ‘कोरोना’ जैसे हिंसक वायरस की उत्पत्ति ‘नई’ नहीं है ! घर पर उपन्यास और विविध कहानियाँ पढ़ने में जुट गया हूँ….
××××
भारत के इतिहास में
कटिहार बलदियाबाड़ी के युद्ध में
अगर नवाब शौक़तजंग खेत नहीं होते,
तो देश अंग्रेजों के कभी गुलाम न होते !
××××
अभी दूसरे की गली में कुत्ता ‘शेर’ है !
गली, मोहल्ले, चौक, चौराहों पर मनुष्य नहीं,
कुत्ते घूम रहे;
कोरोना से मुकाबला वे ही कर रहे !