कविता

/ रूक गयी वह आशा /

जीने के लिए वह दौड़ता था
इधर – उधर, कहीं दूर
ना था उसे अपने खान – पान का सुध
और न वह आराम से
एक जगह बैठता था
यह उसकी नियति थी
आज एकाएक वह चला गया
इस दुनिया से,
अपने बच्चों के प्यार से
वह बहुत दूर चला गया
करोना बीमारी ने अलग कर दिया उसे
अपनी जिंदगी के दौड़़ से,
सबके साथ खड़े होने की आशा से
सुबह चार – पाँच बजे से
वह दौड़ना शुरू करता
रात नौ – दस बज़े को
घर वापस आता था
परिवार उसकी दौड़़ पर टिकी थी
निराशा छा गयी उस घर में,
उसकी बीबी एक कोने में
ढ़ेर होकर गिर गयी थी
भाई – बंधु सब जन दूर भागे
करोना के डर से,
नन्हें मुखड़े आज
अपने पापा की आहट का
इंतजार करने लगे,
बार – बार गली में झांककर देखने लगे,
शून्य के कब्जे में
कई घंटे…
घर एकदम सन्न रह गया
अपनी माँ की उस अचेतन गोद में
नादान बच्चे हताश होकर
आज बैठने लगे थे।

पी. रवींद्रनाथ

ओहदा : पाठशाला सहायक (हिंदी), शैक्षिक योग्यताएँ : एम .ए .(हिंदी,अंग्रेजी)., एम.फिल (हिंदी), सेट, पी.एच.डी. शोधार्थी एस.वी.यूनिवर्सिटी तिरूपति। कार्यस्थान। : जिला परिषत् उन्नत पाठशाला, वेंकटराजु पल्ले, चिट्वेल मंडल कड़पा जिला ,आँ.प्र.516110 प्रकाशित कृतियाँ : वेदना के शूल कविता संग्रह। विभिन्न पत्रिकाओं में दस से अधिक आलेख । प्रवृत्ति : कविता ,कहानी लिखना, तेलुगु और हिंदी में । डॉ.सर्वेपल्लि राधाकृष्णन राष्ट्रीय उत्तम अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एवं नेशनल एक्शलेन्सी अवार्ड। वेदना के शूल कविता संग्रह के लिए सूरजपाल साहित्य सम्मान।