‘वैक्सीन’ लेने की बात सार्वजनिक करना अनिवार्य है क्या ?
सेवार्थ,
महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत।
विषय :-
——
”वैक्सीन’ लेने की बात सार्वजनिक करना अनिवार्य है क्या ?” इस बारे में जानकारी प्रदान करने के संबंध में।
महाशय,
निवेदन है, मैं खुद के स्वास्थ्य और एतदर्थ जन-जन स्वस्थता के प्रति शुभचिंतन लिए सदैव पक्षधर हूँ, किन्तु भारत सरकार अथवा राज्य सरकारों के प्रसंगश: कोविड 19 के प्रतिरक्षणार्थ अथवा अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिरक्षण हेतु ‘वैक्सीन’ लेने की बात सार्वजनिक करना व साझा करना ‘अनिवार्य’ है क्या ?
ध्यातव्य है, भविष्य में अगर कोई किसी से गुप्त रोग, यौनिक सहवास या अन्य दैहिक क्रियाएँ इत्यादि के बारे में जानकारी उजागर करने व साझा करने को कहें, तो यह Right to Privacy में निहित व्यक्तिश: निजता व गुप्तता का उल्लंघन कहलाएगी या नहीं ?
इस संबंध में यथाशीघ्र जानकारी देने की कृपा करेंगे, महोदय।
सादर प्रेषित।
प्रार्थी :-
—–
सदानंद
प्रतिलिपि :-
———
1. महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय, भारत, नई दिल्ली।
2. माननीय प्रधानमंत्री महोदय, भारत, नई दिल्ली।
3. महामहिम राज्यपाल महोदय, राजभवन, बिहार, पटना।
4. माननीय मुख्यमंत्री महोदय, सी.एम. सचिवालय, बिहार, पटना।
5. माननीय संबंधित विभाग, बिहार, पटना।
6. अन्य सक्षम प्राधिकार।