अन्य लेख

‘वैक्सीन’ लेने की बात सार्वजनिक करना अनिवार्य है क्या ?

सेवार्थ,

महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत।

विषय :-
——

”वैक्सीन’ लेने की बात सार्वजनिक करना अनिवार्य है क्या ?” इस बारे में जानकारी प्रदान करने के संबंध में।

महाशय,

निवेदन है, मैं खुद के स्वास्थ्य और एतदर्थ जन-जन स्वस्थता के प्रति शुभचिंतन लिए सदैव पक्षधर हूँ, किन्तु भारत सरकार अथवा राज्य सरकारों के प्रसंगश: कोविड 19 के प्रतिरक्षणार्थ अथवा अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिरक्षण हेतु ‘वैक्सीन’ लेने की बात सार्वजनिक करना व साझा करना ‘अनिवार्य’ है क्या ?

ध्यातव्य है, भविष्य में अगर कोई किसी से गुप्त रोग, यौनिक सहवास या अन्य दैहिक क्रियाएँ इत्यादि के बारे में जानकारी उजागर करने व साझा करने को कहें, तो यह Right to Privacy में निहित व्यक्तिश: निजता व गुप्तता का उल्लंघन कहलाएगी या नहीं ?

इस संबंध में यथाशीघ्र जानकारी देने की कृपा करेंगे, महोदय।

सादर प्रेषित।

प्रार्थी :-
—–
सदानंद

प्रतिलिपि :-
———
1. महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय, भारत, नई दिल्ली।

2. माननीय प्रधानमंत्री महोदय, भारत, नई दिल्ली।

3. महामहिम राज्यपाल महोदय, राजभवन, बिहार, पटना।

4. माननीय मुख्यमंत्री महोदय, सी.एम. सचिवालय, बिहार, पटना।

5. माननीय संबंधित विभाग, बिहार, पटना।

6. अन्य सक्षम प्राधिकार।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.