ग़ज़ल
दिल हमारा न ऐसे दुखाया करो –
सब्र मेरा न यूँ आजमाया करो |
बेरुखी की तपिश से जले आशियाँ –
प्रेम धारा सरस तुम बहाया करो |
प्यार की रौशनाई में भीगे हुये-
जुगनुओं की तरह जगमगाया करो |
तोड़ कर हर रवायत की बंदिश सनम –
बस मोहब्बत का वादा निभाया करो |
अपनी उल्फत लुटाते रहे गैर पर-
कुछ हमारे लिए बचाया करो |
दिल की धड़कन के हर राग में हो तुम्ही –
रागनी बन के बस गुनगुनाया करो |
दर्द दे दो सनम लाख चाहें मगर –
रूठ कर दूर हमसे न जाया करो |
इश्क करना नहीं है बुरा जानिये-
हो गया इश्क गर तो निभाया करो |
दिल ही दिल में दबाये रहे प्यार को
राजे उल्फत ज़रा कुछ बताया करो |
झर रही है झरी आज सावन की ज्यों
बस मोहब्बत भी ऐसे लुटाया करो |
मेरी चाहत हो तुम हर खुशी हो मेरी –
दिल किसी और से मत लगाया करो |
©®मंजूषा श्रीवास्तव’मृदुल’