कुछ अतियक्षप्रश्न
अतिविश्वास नहीं हो,
आत्मविश्वास तो ठीक है !
वैसे ‘नेपाल’
सम्राट अशोक के
मगध साम्राज्य में था,
जो महाभारतकालीन
भारतवर्ष के महाजनपदों में
एक ‘मत्स्यक्षेत्र’ नाम लिए था।
रामायण की देवी
‘सीता’ की जन्मभूमि
सीतामढ़ी, बिहार में है,
नेपाल, जनकपुर में नहीं !
महात्मा बुद्ध का जन्म
उड़ीसा, कपिलेश्वर में हुआ था,
नेपाल, कपिलवस्तु में नहीं !
‘भारतीय पत्रकारिता के जनक’
और ‘भारतीय पत्रकारिता के
राजकुमार’ कौन हैं?
‘जागरण’ के
प्रथम संपादक कौन थे ?
पत्रकारिता में येलो,
रेड क्या है ?
हंस, बगुला, बया क्या है ?
ऐसे प्रश्न हमारे खोजी अभियान
चलानेवालों से
प्रतिपक्ष भी पूछ सकता है !
क्यों ? है ना !