पुरानी यादें सात बिंदु
लॉर्ड्स 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास नहीं दोहराया जा सका । इंग्लैंड के द्वारा कम टारगेट दिया जाने पर भी लक्ष्य नहीं पाना और 190/3 के बाद सम्पूर्ण ओवर नहीं खेल लक्ष्य से भटक जाना निराश करता है ….
××××
आज महामहिम राष्ट्रपति प्रणब दा के कार्यकाल का अंतिम कार्यदिवस है…. चलिए इन सांध्यकाल से बाहर निकलें, क्योंकि एक नई सुबह और सूर्योदय हमारे पुनरोदय के इंतज़ार में है……
××××
5 बहन में सबसे छोटी है हिमा दास, उमर 19 और 20 दिन में 6 गोल्ड मैडल। स्वप्न नहीं, बल्कि सच !
××××
हाफ गर्लफ्रेंड ? चेतन भगत पर खीझ उतारते हुए ! सावन आया… बादल छाए… बुलबुल चहकी, फूल खिले, सब आये, तुम कब आओगी ?
××××
पूर्वज अगर चोर हो तो हमें भी हो जाने चाहिए क्या ? अगर नहीं, तो कुपरम्पराओं को मार भगाइये !
××××
वैसे सभी पोस्ट को सीरियस मत लीजिए ! जीवन में हास्य भी जरूरी है….
××××
गुड़ से मीठा इश्क, इमली से खट्टा इश्क ! एक फिल्मी परिभाषा…