मन की ना-मुरीद
पिछले साल
आज की तारीख
पिताजी के खेत का
भुट्टे को
आहार बनाया था,
पर इस साल भी
कोरोना कहर के कारण
खाया ही नहीं !
‘मोती’ की खेती
कैसे की जाती है ?
कोई बताएंगे !
….और मछली की
खेती कैसे होती है ?
मेरे आँगन के पेड़ का
‘अमरूद’….
घर पर
सभी इनकी सब्जी
और चोखे भी खाते हैं !
मेरे आँगन के
पेड़ का ‘अमरूद’….
अगर कोई
खाना चाहते हैं,
मेरे यहाँ
‘गिफ़्ट’ के साथ
सादरामन्त्रित हैं !
चंद्रयान-दो के
कैमरे ने जो फ़ोटो भेजे हैं,
बुरी खबर लिए है
कि किसी की
पत्नी की
सूरत ‘चाँद’ से मेल
नहीं खा रही है !
जूठे खाने से
साँस सम्बन्धी बीमारी,
यथा- दमा, फिर टीबी,
बवासीर, अल्जाइमर,
जॉन्डिस, हेपेटाइटिस बी
हो सकती है,
इसलिए न खाएँ,
न खिलाएँ !