गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

दो पल की है जिंदगानी ये मत दिल में यूँ खार रखो
हर बंदा है ईश्वर का अंश बस आपस में प्यार करो!
मुल्क पडोसी बने हुए हैं ,,,,,……शत्रु सारे भारत के
बहुत जताई मित्रता तुमने लेकिन अब प्रतिकार करो!
जब जब धरती पर आए ये आफत कितनी विपदाएँ
खुद की रक्षा करते- करते,… औरों पर उपकार करो!
खुद ही हर मुश्किल से जूझो हिम्मत ऐसी यार करो
खूँ के प्यासे दुश्मन से भी लड़ने को यूँ तैयार करो !
जो मज़हब की आग लगा स्वार्थ स्वयं का सिद्ध करें
ऐसे देशद्रोहियों के लिए  सौ- सौ बार धिक्कार करो!
निजभाषा , निजदेश , निजभूमि पर ये जाँ लुट जाए
अपनी मंजिल पाने खातिर मत इनका व्यापार करो!
—  ✍️सीमा शर्मा सरोज

सीमा शर्मा सरोज

आयु - 43 वर्षीय जन्मतिथि - 19 जनवरी 1972 पता - द्वारा श्री कन्हैया लाल जमशेदपुर झारखंड . शिक्षा - स्नात्तक " हिन्दी " आॅनर्स स्नात्तकोत्तर हिंदी (अपूर्ण् ) (इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से) रूचि - आर्ट (पेंटिंग ), कढा़ई ,और पढना -लिखना । लेखन की विधा - निबंध ,कविता ,ग़जल ,मुक्तक आदि। लेखन की शुरूआत - वर्ष् 1991 ई०. निबंध प्रतियोगिता में 1000/₹ का पुरस्कार चेक डा0.जा़किर हुसैन एजुकेशन फाउंडेशन कमिटी से प्राप्त । स्थानीय आकाशवाणी जमशेदपुर (All india radio ,jsr,) से प्रसारित कार्यक्रम "युववाणी " में स्वरचित काव्यपाठ एवं गोष्ठियों में काव्य रचना वाचन । प्रकाशित पुस्तक - "काव्यलोक "द्वारा साझा संगग्रह ( काव्यलोक ९१ ) जिसमें नगर के तमाम साहित्यिकारों की कृतियों संग मेरी भी तीन काव्य रचनाएँ शामिल । पत्रिकाएँ जिनमें मेरी रचनाएँ प्रकाशित हुई ----- * क्रांतिमन्यू * मेरठ से * धालभूम एक्सप्रेस* घाटशिला से * सरस्वती सुमन" * देहरादून से * निर्भिक संदेश *जमशेदपुर से * मंगलदीप * मांटूंगा मुंबई से * जनसत्ता मुंबई में परिचय । फेसबुक पर उडा़न , अल्फाज़ एवं काव्योदय के पटल पर रचनाएँ प्रकाशित