फ़ायदा उठाना किसी की मजबूरी का – अछी बात नही है
हंसी उडाना किसी की बे बसीका – अछी बात नही है
छेडो ना कभी भी किसी के – दिल की दुखती रगों को
दुखाना इस तरा से दिल किसी का – अछी बात नही है
—
सोचा था सकून दिल को मिले गा – मिल कर आप से
आप आए नही मिलने को – वादा करने के वाद भी
बे क़रारी हमारे दिल की – और भी बड़ गई हौ
तडपाना इस तरा से दिल किसी का – अछी बात नही है
—-
कमती हमारे दिल की – ना हक़ ही भटक रही है भंवर मं
सहारा साहल का कब मिले गा इस को – तूफ़ान में
मिलाओ ना ख़ाक़ मेे – हमार् नादान दि की तमनाओं को
सताना इस तरा से किसी की रूह को – अछी बात नही हैंं
—-
बसे हमारे धढ़कनों में – रहे हमारे दिल में ख़ुशी से
मगर वफ़ा निभाई नही हम से – यिह अछी बात नही है
सादगी आप के दिल की – बुहत ही ऑभा गयई है हम को
नज़ाकतें इस तरा से दिखाना – अछी बात नही है
—–
जानते हैं आप ख़ाली हाथ ही – जाना है इस दुनिया से– मदन —
फ़िर भी इकठा करना हर चीज़ को – अछी बात नही है
हैरान मैं ख़ुद भी हूं – अपनी हसरतों पर दोसतो
हर चीज़ मांगी ख़ुदा से – मगर देने वाले को मांगा नही है