अन्य लेख

9 अगस्त

जब 22 अप्रैल को ‘पृथ्वी दिवस’ है ही, तो 9 अगस्त को अतिरिक्त ‘बिहार पृथ्वी दिवस’ मनाने की क्या जरूरत ? वहीं अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया, आप ‘अंग्रेजी’ को कब छोड़ेंगे ? मिति 9 अगस्त ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन’ की तिथि है, यह दुनिया का पहला देशव्यापी आंदोलन था, जो नेतृत्वविहीन था । अंग्रेजों ने तो भारत छोड़ दिया, किन्तु ‘अंग्रेजी’ अब भी हावी है । ‘डॉक्टरी’ पूर्जा से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अब भी अंग्रेजी हावी है । आखिर, अंग्रेजी भारत से कब जाएगी ? कब हम अपनी ‘माँ’ को अपनाएंगे ? सन 1942 में गाँधी जी जैसे उदार और अहिंसावादी को भी कहना पड़ा- अँग्रेजों ! भारत छोड़ो !

वो दिन 9 अगस्त ही था, एकतरफ नेताजी सुभाषचंद्र बसु विदेशों में अपने संगठन ‘आज़ाद हिंद फौज’ के वीर सिपाहियों को ‘दिल्ली चलो’ कह प्रेरित कर रहे थे, तो वहीं पटना सचिवालय के उत्तुंग पर राष्ट्रध्वज फहराने को वीर बिहारी सपूत उद्विग्न थे।
सभी सेनानियों की याद एकसाथ। सादर नमन !
××××
दूसरी पुण्यतिथि पर अवर्ण-कवि मलखान सिंह को सादर श्रद्धांजलि !स्व. मलखान सिंह की चर्चित कविता ‘सुनो ब्राह्मण’ पढ़कर सुनाइये तो ज़रा-
“सुनो ब्राह्मण !
हमारे पसीने से
बू आती है, तुम्हें।
तुम, हमारे साथ आओ
चमड़ा पकाएंगे
दोनों मिल-बैठकर।
शाम को थककर
पसर जाओ धरती पर
सूँघो खुद को
बेटों को, बेटियों को
तभी जान पाओगे तुम
जीवन की गंध को
बलवती होती है जो
देह की गंध से !”

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.