ब्लैक आईना
जीवन में बदलाव
जरूरी है !
बदलाव चाहे
बेहतर हो या बदतर,
हमें हरतरह के
बदलाव के लिए
तैयार रहना चाहिए !
बचना चाहिए किसी को
‘प्रेम’ करने से,
क्योंकि
यह ज्यादा ही
मुश्किल सवाल देती है,
हल करने के लिए !
हँसी तो फँसी !
यहाँ तो हँसने पर भी
फँसती नहीं ?
अपितु कहती है-
“रे मुँहझौसा
अपना ‘ब्लैक’ मुँह
आईना में देखे हो
कि नहीं” !
सच में पाकिस्तान
एक ऐसी
झगड़ालू महिला है,
जो अपने घर के
कलंक को भूलाकर
दूसरों के घर की
अंदरुनी मैटर
अन्य महिलाओं को
चटखारे लेकर सुनाएंगी !
संसार में एक संबंध ऐसा
जो न धर्म-जाति देखता;
न छोटी-बड़ी
जाति भेद करता;
न गोरा-काला,
न अमीरी-गरीबी का भेद!
वो है शारीरिक-संबंध ?