दुःखनामा
तेजस्वी की और एक बचकानी बात, जो उन्होंने कुछ वर्ष पहले नालंदा में कहा- ‘जिनके भगवान का जन्म ही जेल में हुआ, तो जेल जाने से डर कैसा ?’
है न बचकानी बात ! श्रीकृष्ण को जाति – बँधन में फाँस भगवान को भी अपना बताया । ईश्वर किसी एक के थोड़े ही है, जानम समझा करो ! वैसे श्रीकृष्ण क्षत्रिय थे तथा वे नंद ग्वाले के यहाँ पले-बढ़े थे !
दूसरी पुण्यतिथि पर “बाबूलाल गौर” को सादरांजलि !
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, फिर सीएम से उपमुख्यमंत्री बने “बाबूलाल गौर” का 90 वर्ष की आयु में 21 अगस्त 2019 को निधन। वे भारतीय मज़दूर संघ के संस्थापक सदस्य और पुराने संघी थे।
सुश्री उमा भारती के उत्तराधिकारी के रूप में माननीय गौर ने मुख्यमंत्री पद संभाले थे ! वे मध्यप्रदेश के दूसरे भाजपाई सीएम थे ! वे स्वतंत्रता सेनानी भी थे । ….परंतु विवादों से भी चस्पे रहे ! रंगीन मिज़ाज़ का ठप्पा भी उनपर चस्पा !
श्रद्धेय बाबूलाल सर को सादर श्रद्धांजलि !
पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह नहीं रहे, भावभीनी श्रद्धांजलि (21.08.2021)