जिंदगी की सीख से बड़ा कोई गुरु नहीं !
ज़िन्दगी हर रोज़ सिखाती है,
‘ज़िन्दगी’ से बड़ा कोई ‘गुरु’ नहीं !
5 सितम्बर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाए जाने का सरकारी स्तर पर कोई प्रमाण नहीं है ! दूसरी तरफ, जिसतरह से दोनों सरकारों ने ‘नियोजित’ शिक्षकों के प्रति घृणा और वैरभाव रखा है, इसे मनाने का कोई औचित्य नहीं रह गया है । फिर तो आधुनिक भारत की प्रथम शिक्षिका “माता सावित्री बाई फुले” (जन्मतिथि : 3 जनवरी) की सादर स्मृति में ही शिक्षक दिवस मनाए जाने चाहिए । मूलतः, शिक्षक ‘आरम्भिक ज्ञान’ देनेवाले होते हैं, जबकि हिन्दू शास्त्रों के विद्वान व राष्ट्रपति व पहले भारतरत्न डॉ. एस. राधाकृष्णन, जिनकी जन्मतिथि 5 सितम्बर है, यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे, न कि वे गुरुकुल के शिक्षक रहे हैं!
हम थके-मांदे, जीवन से हारे, कुढ़-कुढ़कर ना चाहते हुए भी शिक्षक हुए और मूढ़मगज के मालिक सरकार जी के पास राजनीति की रोटी है, उसे वे सेंक रहे हैं, वे हम शिक्षकों को कुढ़न बना रहे हैं, लांछित कर रहे हैं l अन्य पदधारकों को जीवन जीते देख, हम भी उनके जीवन लिए तरसते हैं ! ऐसे नियोजित शिक्षक बनने से अच्छा किसी बड़े घर का कुत्ता ही बन जाता, तो बेहतर था! सोचता हूँ, बच्चों के साथ कबड्डी खेलूँ…. कभी तालाब में डुबकी लगाऊँ ! पर ऐसा हो नहीं पाता ! परंतु अपनी इच्छा को गोली मारो और शिक्षा के अफसरों के आदेश का पोस्टर को अपने माथे पर चिपकाओ ! इतनी अनुशासन अच्छी बात नहीं !
ऐसे में कैसे और क्यूँ मनाऊँ ‘शिक्षक दिवस’ ? लाख मनाही के बाद भी सरकारी तैयारी, उनकी चुहलबाजी तो देखो, पहले 350 से अधिक शिक्षकों को प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ प्राप्त होते थे, 2018 में सिर्फ 45 को ही मिल पाया था ! यह शिक्षकों का कैसा सम्मान है, भई ! देख रहा हूँ, कोई सरकार आये या रहे हों– शिक्षकों का प्रताड़ना जारी रहा है । बिहार में सर्वप्रथम श्री लालू प्रसाद ने शिक्षकों को प्रताड़ित किए थे, अब जो महानुभाव ऐसा कर रहे हैं, उनकी शैतानियत को सारा संसार ‘लाइव’ देख रहा है!