प्रश्न लिए हिंदी दिवस !
‘हिंदी दिवस’ क्यों ?
‘राष्ट्रभाषा दिवस’ क्यों नहीं ?
जब भारतीय संविधान में
‘हिंदी’ राष्ट्रभाषा के रूप में
दर्ज नहीं है,
तो काहे को ‘हिंदी दिवस’ !
राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री
चाहे हिंदीभाषी हो
या अहिन्दी भाषी !
कोई भी हिंदी को
‘राष्ट्रभाषा’
नहीं बना सकते !
क्या कारण है,
भारत में बहुसंख्यकों की
भाषा ‘हिंदी’
होने के बावजूद
यहाँ ‘अंग्रेजी’
आखिर क्यों
और कैसे
फल-फूल रही है ?
भारतरत्न
‘मोक्षगुंडम
विश्वेश्वरैया’ की
जन्म-जयंती
यानी ‘इंजीनियर्स डे’ के
सुअवसर पर
सभी अभियंताओं को
सादर प्रणाम !
प्रेम में खेलते हैं,
उसने प्रेम को जाना,
तो वह कभी
पराजित हुआ ही नहीं,
क्योंकि प्रेम को
कोई उपाय ही नहीं है,
हराने का!