कुण्डली/छंद

कुंडलिया – जननी प्रभु का रूप है

-1-
माँ की ममता- मापनी,बनी नहीं भू मंच।
संतति का शुभ चाहती,नहीं स्वार्थ हिय रंच
नहीं स्वार्थ हिय रंच,सुलाती शिशु को सुख से
गीले में सो आप,भले काटे निशि दुख से।।
‘शुभं’न उपमा एक,नहीं माँ सी जग झाँकी।
जनक पिता का त्याग,श्रेष्ठतम ममता माँ की

-2-
जननी माँ प्रभु रूप हैं,धीर नेह का धाम।
सदा बचाती शीत से,लगे न अतिशय घाम।।
लगे न अतिशय घाम,सँवारे संतति अपनी।
सबसे प्रिय संतान,एक ही माला जपनी।।
‘शुभम’दया संचार,किया करती दुख हरनी।
संस्कार भांडार, मात मेरी माँ जननी।।

-3-
आया सुत घर लौटकर, बाहर से कर देर।
माँ ने पूछी कुशलता, कैसे हुई अबेर।।
कैसे हुई अबेर, बहुत तू भूखा होगा।
कर ले भोजन पूत,कहाँ भीगा तव चोगा।।
‘शुभम’ बदल परिधान,नहीं मैंने कुछ खाया।
मिली मुझे अब शांति, पूत मेरा घर आया।।

-4-
देती जननी जन्म जो, पालनहारी मात।
देता है यदि कष्ट सुत,सँग उसके अपघात।।
सँग उसके अपघात, झेलता सौ-सौ रौरव।
बनता काला कीट, नसाता अपना सौरव।।
‘शुभम’ सदा ही मात,अंडवत संतति सेती।
पहुँचाए बिन घात,जननि माँ सुख ही देती।।

-5-
माता जननी धाय का,उऋण नहीं है नेह।
बिना लिए प्रतिदान वह,बरसाती नित मेह।।
बरसाती नित मेह,महकती जीवन – क्यारी।
खिलते सुमन अपार, अजब है माता नारी।।
‘शुभम’न बनें कपूत,सदा माँ को जो ध्याता।
हर लेती हर दाह,पूजता जो निज माता।।

— डॉ. भगवत स्वरूप ‘शुभम’

*डॉ. भगवत स्वरूप 'शुभम'

पिता: श्री मोहर सिंह माँ: श्रीमती द्रोपदी देवी जन्मतिथि: 14 जुलाई 1952 कर्तित्व: श्रीलोकचरित मानस (व्यंग्य काव्य), बोलते आंसू (खंड काव्य), स्वाभायिनी (गजल संग्रह), नागार्जुन के उपन्यासों में आंचलिक तत्व (शोध संग्रह), ताजमहल (खंड काव्य), गजल (मनोवैज्ञानिक उपन्यास), सारी तो सारी गई (हास्य व्यंग्य काव्य), रसराज (गजल संग्रह), फिर बहे आंसू (खंड काव्य), तपस्वी बुद्ध (महाकाव्य) सम्मान/पुरुस्कार व अलंकरण: 'कादम्बिनी' में आयोजित समस्या-पूर्ति प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार (1999), सहस्राब्दी विश्व हिंदी सम्मलेन, नयी दिल्ली में 'राष्ट्रीय हिंदी सेवी सहस्राब्दी साम्मन' से अलंकृत (14 - 23 सितंबर 2000) , जैमिनी अकादमी पानीपत (हरियाणा) द्वारा पद्मश्री 'डॉ लक्ष्मीनारायण दुबे स्मृति साम्मन' से विभूषित (04 सितम्बर 2001) , यूनाइटेड राइटर्स एसोसिएशन, चेन्नई द्वारा ' यू. डब्ल्यू ए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित (2003) जीवनी- प्रकाशन: कवि, लेखक तथा शिक्षाविद के रूप में देश-विदेश की डायरेक्ट्रीज में जीवनी प्रकाशित : - 1.2.Asia Pacific –Who’s Who (3,4), 3.4. Asian /American Who’s Who(Vol.2,3), 5.Biography Today (Vol.2), 6. Eminent Personalities of India, 7. Contemporary Who’s Who: 2002/2003. Published by The American Biographical Research Institute 5126, Bur Oak Circle, Raleigh North Carolina, U.S.A., 8. Reference India (Vol.1) , 9. Indo Asian Who’s Who(Vol.2), 10. Reference Asia (Vol.1), 11. Biography International (Vol.6). फैलोशिप: 1. Fellow of United Writers Association of India, Chennai ( FUWAI) 2. Fellow of International Biographical Research Foundation, Nagpur (FIBR) सम्प्रति: प्राचार्य (से. नि.), राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिरसागंज (फ़िरोज़ाबाद). कवि, कथाकार, लेखक व विचारक मोबाइल: 9568481040