वर्ष 2019 का 2 संस्मरण
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मीटू क्यों makingindia.online.in की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्यमंत्री श्री एम. जे. अकबर ने कहा है कि उन पर लगाये जा रहे यौन-उत्पीड़न यानी #MeToo के तहत आरोप निराधार है।
बिना सबूत के आरोप लगाना समाज के कुछ वर्गों में वायरल बुखार की तरह हो गया है। श्री अकबर ने कहा कि इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई के बारे में उनके वकील फैसला करेंगे। उन्होंने सवाल उठाया है कि आम चुनाव से कुछ महीने पहले यह तूफान क्यों उठा है?
××××
पसराहा थानाध्यक्ष शहीद आशीष भाई को नमन…. चंदन तस्कर वीरप्पन को स्थानीय लोगों द्वारा भी सपोर्ट मिला था, इसके साथ ही पुलिसतंत्र में भी उनके लिए कोई जयचन्द थे!
अत्याधुनिक हथियार, सुरक्षित परिधान, गोली-अभेद्य गाड़ी और ईमानदार टीम के अभाव में ‘पुलिस तंत्र’ भी बेचारी हो जाती है! ……और इसी का परिणति है कि क्रिमिनल बच निकलते हैं! थानाध्यक्ष आशीष भाई का बलिदान निरर्थक नहीं जाना चाहिए!
प्रातःस्मरणीय शहीद को सादरांजलि और इस मर्मान्तक घड़ी में उनके परिजनों और प्रियजनों को शक्ति की देवी अदम्य साहस और ऊर्जा प्रदान करें। (वर्ष 2019 से)