अन्य लेख

आरटीआई आवेदनोत्तर

सेवार्थ,

श्रीमान प्रथम अपीलीय प्राधिकारी
-सह-
श्रीमान जिला शिक्षा पदाधिकारी,
जिला- क ख ग

संदर्भ :

वाद संख्या 266/2021, 267/2021, 268/2021, 269/2021 इत्यादि (माँगी सूचना अबतक अप्राप्त)

प्रसंग : 

भवदीय ज्ञापांक- 07/सू.आ.-11/2021- 1257/सा.शि., 1268/सा.शि., 1258/सा.शि., 1259, दिनांक- 11.09.2021 इत्यादि।

विषय :

RTI Act. 2005 के अंतर्गत सूचना प्राप्ति हेतु अथवा अपीलीय सुनवाई में दैहिक उपस्थिति की बाध्यता नहीं रहने अथवा सुनवाई की तिथि- 05.10.2021 में सदेह उपस्थिति नहीं होने के बावजूद ‘सूचनाएँ’ प्रदान कराए जाने के संबंध में।

महाशय,

निवेदन है, मुझे अबतक 1. श्रीमान लोक सूचना पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, 2. श्रीमान प्र.प्र.अ., प.ला.सु.ना.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, 3. श्रीमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, 4. श्रीमान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना शिक्षा से माँगी सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मेरे इस आवेदन को आज (05.10.2021) की सुनवाई में मेरी उपस्थिति समझने की कृपा की जाय।

सादर प्रेषित।

प्रार्थी :-

सदानंद

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.