इन अंधेरों को बोलिए
रोशनी का आगाज़ करें।
इन नफरतों को बोलिए
मोहब्बत का इजहार करें
इन दुखों को बोलिए
सुखों का आगाज़ करें।
इन ग़मो को बोलिए
इश्क का थोड़ा इजहार करें।
इन तारों को बोलिए
हमारे चांद का आगाज़ करें।
इन परवानों को बोलिए
जलने से पहले
आपने राग को अनुराग करें।
इन मुर्दों को बोलिए
जलने से पहले
नफरत को छोड़कर
मोहब्बत का आगाज़ करें।
संबंधित लेख
हॉ एक रहस्य है
हां एक रहस्य है हमारा तुम्हारा प्यार जिसका चेहरा मेरे मानस पटल पर हर पल छाये रहता है अंदर का ही एक अंश जो तुमसे अपरिचित है वो भी प्रेम से लिप्त है चाहता है वो सिर्फ तुम्हे तुम्हारे ही ताक में रहता है इस दुनियॉ से अंजान लेकिन तुमसे वाकिफ है वो तुम्हारे आने […]
विश्वास
एक ख्वाहिश तो कर सही, एक विश्वास के साथ, फिर विश्वास खुद अपना काम करेगा, तुझे तो बस अपना विश्वास बनाए रखना है, तू अच्छा सोच, या बुरा सोच जिसमें भी विश्वास बुनेगा, वही होगा सोच सही रख, सच्ची रख, विश्वास बुलंद कर उसमें, विश्वास में वो ताकत है, जो तू सोचेगा, वही मिलेगा, तू […]
खून की मांग
“खून मांग “कर आजादी के, सपने को साकार किया । सुभाषचंद्र बोस ने आज़ाद, भारत का निर्माण किया।। “खून मांग “कर आजादी के, सपने को साकार किया। कौन …..भूला पाएगा । मातृभूमि के सपूत ने …जो किया। होकर खड़े अकेले “आजाद हिंद “ सेना को साकार किया।। “खून मांग “कर आजादी के, सपने को साकार […]