इतिहास

कुछ प्रगतिशील बातें

2019 के लोकसभा चुनाव में भारत के पहले मतदाता ने किया 29 वीं बार मतदान कि 101 वर्षीय श्री श्याम शरण नेगी [पता:- कल्पा, जिला – किन्नौर, हिमाचल प्रदेश] ने अपने जीवनकाल में, किन्तु 1952 से अबतक 29 वीं बार मतदान किया, ताजा उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में मतदान का व्यवहार किया।

इनसे वयोवृद्ध तो देश में है, परंतु 1952 से लेकर अबतक सभी चुनावों में नेगी जी ने वोट डाले हैं और वह देश के पहले वोटर व मतदाता हैं । हम उनके स्वस्थ और सानंद जीवन की कामना करते हैं ।

10-11/20-21 आज की तारीख में जो संख्या हैं, वे दो-दो बढ़ते क्रम में हैं। जय हो। भारत के ‘संविधान सभा’ के प्रथम अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा के जन्मदिवस (10 नवम्बर) पर इस महान विभूति को सादर नमन।

जिसके साथ रहकर अकेलापन महसूस न हो, वही योग्य साथी है ! सिर्फ़ 4 दिनों के लिए गली, चौक, चौराहे, नदी, नाले, पोखर की सफाई, जातिरहित समाज और प्रकृति प्रेम एवं शाकाहार। फिर 361 अँधेरी रातें !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.