कुछ प्रगतिशील बातें
2019 के लोकसभा चुनाव में भारत के पहले मतदाता ने किया 29 वीं बार मतदान कि 101 वर्षीय श्री श्याम शरण नेगी [पता:- कल्पा, जिला – किन्नौर, हिमाचल प्रदेश] ने अपने जीवनकाल में, किन्तु 1952 से अबतक 29 वीं बार मतदान किया, ताजा उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में मतदान का व्यवहार किया।
इनसे वयोवृद्ध तो देश में है, परंतु 1952 से लेकर अबतक सभी चुनावों में नेगी जी ने वोट डाले हैं और वह देश के पहले वोटर व मतदाता हैं । हम उनके स्वस्थ और सानंद जीवन की कामना करते हैं ।
10-11/20-21 आज की तारीख में जो संख्या हैं, वे दो-दो बढ़ते क्रम में हैं। जय हो। भारत के ‘संविधान सभा’ के प्रथम अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा के जन्मदिवस (10 नवम्बर) पर इस महान विभूति को सादर नमन।
जिसके साथ रहकर अकेलापन महसूस न हो, वही योग्य साथी है ! सिर्फ़ 4 दिनों के लिए गली, चौक, चौराहे, नदी, नाले, पोखर की सफाई, जातिरहित समाज और प्रकृति प्रेम एवं शाकाहार। फिर 361 अँधेरी रातें !