कार्तिक माह और कतकी पूनो
स्वनामधन्य सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की प्रसिद्ध कविता ‘कतकी पूनो’ ! कार्तिक पूर्णिमा की रात की सुंदरता स्वयं में अप्रतिम है। यह रात हल्की-हल्की ठंड की दस्तक लिए आती है और फिर जब उसमें चाँद की शीतलता को महसूस किया जाए तो बरबस वातावरण कवितामय हो जाता है और तब प्रस्तुत कविता कुदरत में प्रेम की तरह छिड़की हुई सी लगती है।
1947 की ऐसी ही एक रात को लिखी गयी, कार्तिक महीने की पूर्णिमा को समर्पित प्रस्तुत कविता हिंदी नक्षत्र के सबसे रहस्यमयी कवि सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की है। कार्तिक माह की अंतिम रात्रि के इश्कयापे में आइए पढ़ते हैं, खूबसूरत कविता ‘कतकी पूनो’ को-
“कतकी पूनो
छिटक रही है चांदनी,
मदमाती, उन्मादिनी,
कलगी-मौर सजाव ले
कास हुए हैं बावले,
पकी ज्वार से निकल
शशों की जोड़ी गई फलांगती,
सन्नाटे में बाँक नदी की
जगी चमक कर झाँकती !
कुहरा झीना और महीन,
झर-झर पड़े अकास नीम,
उजली-लालिम मालती
गन्ध के डोरे डालती,
मन में दुबकी है हुलास
ज्यों परछाईं हो चोर की,
तेरी बाट अगोरते
ये आँखें हुईं चकोर की !”
इतना ही नहीं, सनातन हिन्दू धर्म के लिए कार्तिक पूर्णिमा महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जिस दिन हिन्दू धर्मावलम्बी गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान कर स्वयं किए पापों का प्रायश्चित करते हैं। इस दिन सारण, बिहार के सोनपुर क्षेत्र में लगनेवाले मेले का एशिया भर में एक अलग ही महत्व है। वैसे यह मेला महीना भर चलती है, किन्तु गंगा, सोन, गंडक के संगम व हरिहरक्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का विशिष्ट महत्व है।
कथ्य है, एक हाथी (गज) यहाँ घाट पर जलग्रहण करने आया था, किन्तु घड़ियाल (ग्राह) उन्हें पकड़ पानी की तरफ खींचने लगा । इस युद्ध में गज कमजोर पड़ने लगे । अंतत:, अपने को असमर्थ पाकर गज ने भगवान श्रीविष्णु को पुकारे, तब कहीं गज की रक्षा हुई।
कहते हैं, सिख धर्म का उदय ‘हिन्दू’ से ही हुआ है। हिंदुओं के कुटिल पंडितों की पीड़ा से पीड़ित तलबंडी व ननकाना के ‘नानक’ नामक छोटे व्यापारी ने ‘सिख’ धर्म की स्थापना कर डाले। सिख धर्म के संस्थापक व इस धर्म के प्रथम गुरु ‘नानकदेव’ का जन्म कार्तिक पूर्णिमा में ही हुआ था। सिख धर्मावलंबियों के लिए इस दिन का अनन्यतम महत्व है ! सभी इष्टदेवों को एतदर्थ सादर नमन ! सभी धर्मावलंबियों को एतदर्थ शुभमंगलकामनाएँ !