कविता

पतवार बन जाना

तुझमें दिखता मेरा बचपन
तू जीवन की डोर है,
तूझ में दिखता अक्स मेरा
तू मेरे जीवन की भोर है।
तू देख लगता है मुझको
जीवन में उत्साह भर गया,
तेरे संग जीवन जीने का
जीवन में नवरंग भर गया।
तेरे संग जो खुशियां मिलती
बस और न कोई अभिलाषा है,
उँगली थामे हरदम रहना
अब तो बस इतनी आशा है।
मेरे प्यारे जीवन तारे
आँखों से तू दूर न जाना,
अपने बाबा की मुक्ति का
बस तुम पतवार तो बन जाना।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921