सवाल-जवाब
प्यारे बच्चो,
आयुष्मान-बुद्धिमान-सेवामान,
बहुत दिनों से आपके साथ मुलाकात नहीं हुई. इसके पहले कि आप हमसे सवाल-जवाब आज हम आपसे सवाल-जवाब करते हैं. इस पत्र की विशेषता यह है, कि सवाल भी हमारे और जवाब भी हमारे. ये सवाल-जवाब आपके प्यारे चाचू सुदर्शन खन्ना ने लिख भेजे हैं. –
सवाल: मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है?
जवाब: कार्बन मोनोऑक्साइड.
सवाल: सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है?
जवाब: कैरेट.
सवाल: भारत में हीरे की खानें कहां हैं?
जवाब: आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में.
सवाल: दुनिया का सबसे बड़ा महल कौन सा है?
जवाब: बेटिकन सिटी(इटली में पोप का महल)
सवाल: भारत में सबसे लंबा पुल कहां बना हैं?
जवाब: भूपेन हजारिका सेतु या ढोल-सदिय सेतु भारत का सबसे लम्बा पुल है. यह 9.15 किलोमीटर लम्बा पुल है. यह लोहित नदी को पार करता है, जो ब्रह्मपुत्र नदी की एक मुख्य उपनदी है.
सवाल: ट्रैक्टर के टायर में हवा की जगह पानी क्यों भरा जाता है?
जवाब: ट्रैक्टर के टायरों में 60 से 80 प्रतिशत तक पानी भरा जा सकता है. इसे बैलेस्टिंग ऑफ टायर्स कहते हैं. अक्सर कर्षण(Traction) बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाता है. ट्रैक्टरों को कभी-कभी पानी से भरे खेतों में काम करना पड़ता है, जहां जमीन फिसलन भरी होती है. ऐसे में हवा भरे टायर जमीन पर फिसलते हैं या एक ही स्थान पर घूमने लगते हैं. ऐसे में कर्षण को बढ़ाने के लिए टायर को बदले बिना उसके भार को बढ़ाना जरुरी हो जाता है. ऐसे में टायर में पानी भरकर टायर के भार को बढ़ाया जाता है. इससे कर्षण में वृद्धि होती है.
सवाल: भारत में वो जगह जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है?
जवाब: मौसिनराम व चेरापूंजी. मौसिनराम भारत के मेघालय राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित एक बस्ती है. यह राजधानी शिलांग से करीब 60.9 किमी दूर स्थित है. यह भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है.
सवाल: शतरंज में प्यादा कभी एक घर चलता है कभी दो ऐसा क्यों होता है?
जवाब: उसकी स्थिति ऐसी होती है इस वजह से, प्यादा शुरुआत में दो घर चल सकता है और उसके बाद वो एक घर चलेगा, लेकिन खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि उसे शुरुआत में कितने घर चलाता है.
आशा है सवाल-जवाब के इस पत्र से आपको बहुत-सी नई जानकारियां मिली होंगी. चाचू सुदर्शन खन्ना को धन्यवाद देते हुए आपकी दादी-नानी जैसी-
लीला तिवानी